विहिप बजरंग दल ने फिर पकड़ा गौवंश से भरी पिकअप
हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - हर्रई प्रखंड के सुरलाखापा में विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारा गौवंश से भरी पिकअप वाहन क्रं.-MP-15-LA-4473 पकड़ाई जिसमें गोवंश फरे हुए थे,सुरलाखापा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सुचना मिलने पर पिकअप को पकड़ा आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए बजरंग दल ने पुलिस प्रशासन को जानकारी दी पुलिस ने कार्रवाई कर गोवंश को गौशाला पहुंचा दिया।। जिसमें विहिप बजरंग दल पूर्व ब्लाॅक सुरक्षा प्रमुख राजा बंशकार, किशोर बंशकार,दीपक भलावी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
Tags
chhindwada