सुश्री कुमावत, श्री औरा, श्री गुलिया मनोनीत
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - उपभोक्ता समस्या जन कल्याण समिति के प्रदेश सचिव किशोर मेहता ने बताया कि समिति उपभोक्ता भ्रष्टाचार अन्याय अत्याचार मिलावट खोरी के विरुद्ध अभियान आदि अनेक मुद्दों पर कार्य कर रही है संपूर्ण मध्य प्रदेश उपभोक्ता कार्यकर्ताओं का गठन किया जा रहा है इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष युसूफ अली बोहरा की विशेष उपस्थिति में जावरा की युवा एडवोकेट सुश्री दीपाली कुमावत को संभागीय प्रभारी उज्जैन संभाग के पद पर. विनोद औरा को जावरा ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर. एवं रवि गुलिया को जावरा ब्लॉक उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया इस अवसर पर तीनों नवनियुक्त पदाधिकारियों का पुष्प माला से स्वागत किया
इस अवसर पर उपस्थित गिरीश जी चावला,नागेश्वर धाकड़, गौरव सालित्रा, मुकेश धाकड़, संजय सालित्रा, रविन्द्र बम्बोरिया, सुरेश मेहता,सुनील नागर मनोहर हरा. अजय मेहता, खुशाल धाकड़,विवेक विश्वकर्मा,वैभव ओराआदि सभी मित्रो ने सुश्री कुमावत व श्री ओरा व श्री गुल्यां को बधाई दी गई ।