सरपंच गांधीजी का स्वच्छ भारत सपना पूरा करने के लिए कर रहे पहल
छिंदवाड़ा - छिंदवाड़ा जिले की जनपद जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत करमोहिनी बंधी के लोकप्रिय सरपंच चंदर सिंह अटकोम द्वारा अपनी ग्राम पंचायत को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं वहीं उनके इस कार्य की सराहना पूरे ग्राम एवं जनपद में हो रही है उन्होंने अपनी जनपद में कचरा गाड़ियों की नियुक्ति करवाई है जिससे वह कचरा गाड़ियां घर-घर जाकर सारा कचरा इकट्ठा कर कर लाती हैं जिससे गांव की गली मोहल्ले सभी स्वच्छ रहते हैं उसी के साथ गांव वाले भी जागरुक होकर अपने गांव के सरपंच द्वारा की गई पहल का साथ दे रहे हैं गांव के सरपंच चंदन सिंह अटकोम का मानना है कि इस अभियान के चलते गांव में स्वच्छता भी दिखेगी साथ ही यहां के लोग एवं बच्चे स्वस्थ रहेंगे जिससे गांव में खुशहाली रहेगी देश के लिए अपने गांव की जनता को हमेशा जागरूकता का संदेश देते रहते हैं और नए नए प्रयास करते रहते हैं।
0 Comments