शहर के बस स्टैंड पर ट्रैफिक की अव्यवस्था को लेकर आम जन परेशान | Shahar ke bus stand pr tarffic ki avyavastha ko lekar aam jan pareshan

शहर के बस स्टैंड पर ट्रैफिक की अव्यवस्था को लेकर आम जन परेशान

ट्रैफिक सूबेदार नीरज शर्मा ने काटे चालान

शहर के बस स्टैंड पर ट्रैफिक की अव्यवस्था को लेकर आम जन परेशान

भिण्ड (मधुर कटारे) - बस स्टैंड परिसर के आस पास जलभराव होने के कारण सवारी के लिए भारी परेसानी हो रही है ।ऐसे में बस ऑपरेटर की कोई सुनवाई नही हो रही है जिंसको लेकर बस ऑपरेटर सवारी को बस में बेठालने के लिए  सड़क के किनारे खडी कर देते है और सवारी भरने का कार्य कर रहे है ,जिससे रास्ता अबरुद्ध हो जाता है और जाम के हालात निर्मित हो जाते है जिसकी सूचना पर आज सूबेदार नीरज शर्मा के द्वारा बस स्टैंड की एरिया में बीच सड़क पर खड़ी बसों के चालान काटे गए है ।बीच सड़क पर रास्ता अबरुद्ध करती हुई बसों के करीव आज 6000 रुपये का जुर्माना बसूल किया गया है साथ ही सुवेदार नीरज शर्मा ने ड्राइवरो को सख्त हिदायत दी है ।किसी भी प्रकार से कोई भी बाहन सड़क के किनारे खड़े पाए जाते है ।ऐसे बाहन चालको पर निरन्तर कार्यबाही की जाएगी यह अभियान जारी रहेगा जिससे जाम के हालातो पर मार्केट के अंदर रोक लग सके ।

शहर के बस स्टैंड पर ट्रैफिक की अव्यवस्था को लेकर आम जन परेशान

Post a Comment

Previous Post Next Post