यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी | Yatri bus aniyantrit hokar palti

यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी

यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी

चाँद/छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - चांद से छिन्दवाड़ा की ओर चलने वाली यात्री बस अनियंत्रित होकर बांका खुटिया के पास पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही चांद पुलिस बल घटना स्थल पर पहुच गए थे। थाना प्रभारी दीपक डेहरिया सहित स्टाफ घटना में घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल छिन्दवाड़ा पहुचाया गया। इस घटना में भी अप्रिय सूचना नही है।

Post a Comment

0 Comments