शादी शुदा महिला ने कुँवारे यूवक को फंसाया इश्क के जाल में, प्रेमी ने महिला के पति से छुटकारा मांगने की मांगी भीख
भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार महिला परामर्श केंद्र में आज दोपहर एक मामला सामने आया जिस एक साल से लापता महिला श्रीमती नगीना पति रवि शाक्य निवासी सुंदर पुरा भिण्ड की रहने बाली है जिंसको पति के द्वारा एक किराए के मकान में रह रही देखा गया था महिला राज जाटव पिता रामसेवक जाटव निवासी भवानी पुरा भिण्ड को महिला के पति के द्वारा दिये गए आवेदन पर जब जाँच पड़ताल की गई तो मामला कुछ और ही निकला ।
महिला नावालिक यूबक राज जाटव के साथ शादी करना चाहती थी जब की महिला के दो बेटे भी है जिंसको लेकर राज जाटव के परिजन महिला से पीछा छुड़ाने के लिए काफी बार महिला को ओर राज को मार पीट कर अलग कर चुके थे लेकिन मोवाइल फोन के माध्यम से एक दुषरे के पास बात चीत करने पर संबंध महिला और राज के बने रहते थे । लेकिन आज राज को जब पुलिस के द्वारा पूछा गया तो राज ने महिला से पीछा छुड़ाने के लिए महिला के पति से मिन्नत कर डाली फिर भी महिला नावालिक यूबक को छोड़ने के लिए तैयार ही नही हुई ।इस मामले की सुनवाई जब महिला परामर्श केंद्र पर dsp पूनम थापा के पास पहुची तो महिला ओर उसके पति को नावालिक यूबक को समझा बुझा कर मामला शांत कराया गया ।
प्रेमी यूबक ने पुलिस से कहा आज के बाद कभी भी महिला से संपर्क नही रखूंगा ओर नाही कभी उससे मिलने की कोशिश करूंगा ।