अनंतिम सूची का प्रकाशन
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना ग्रामीण क्रमांक 2 अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र इटावा माताजी, क्रमांक एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी केंद्र धोसवास क्रमांक दो, रिंगनिया, हमीरपाड़ा आंगनवाड़ी सहायिका पद हेतु अनंतिम सूची जारी की गई है। इस अनंतिम सूची पर यदि किसी आवेदक को कोई आपत्ति हो तो 22 जुलाई तक मय साक्ष्य के अपनी आपत्ति कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना, रतलाम ग्रामीण दो, नरसिंह वाटिका, लक्कड़पीठा, सिलावटों का वास रतलाम में प्रस्तुत की जा सकती है।
Tags
ratlam