बिछुआ खमरा में अज्ञात कारणों से महिला फासी पर झूली मिली
खमरा/छिंदवाड़ा (वीरेंद्र नामदेव) - बिछुआ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खमरा में इंदिरा आवास कालोनी में निवासी लीला साहूं के पुत्र राजेंद्र / राजा साहूं का विवाह छः महीने पहले हुआ था विवाहिता महिला ने रसोई वाला कमरा में अज्ञात कारणों से फासी पर लटकी मिली राजा साहूं की सूचना पर पुलिस थाना बिछुआ एवं सौ नंबर पर जानकारी दी गई थी मौके पर पहुंचीं पुलिस थाना बिछुआ टी आई मंगल धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि घनशराम पिता शिवदयाल साहू 40 वर्ष निवासी ग्वारीमाल की रिपोर्ट पर मृतिका निशा पति राजेंद्र उर्फ़ राजा साहू 23 वर्ष निवासी ग्राम खमरा निवासी के मृतिका निशा अपने घर के पीछे के किचन कमरे में फासी पर लटकी पाई गई बिछुआ पुलिस ने मर्ग क्रमांक 30 आई पी के तहत धारा 174 पंजीबत कर पोस्ट मार्डम के लिए बिछुआ स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया था मामले को कायम कर पुलिस जांच में लिया गया। मौके पर पुलिस एसडीओपी चौरई, तहसीलदार बिछुआ, पुलिस थाना प्रभारी बिछुआ, खमरा बीट पुलिस प्रभारी, हल्का पटवारी, कोटवार, अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।
0 Comments