लायन्स क्लब जावरा के पुर्वाध्यक्ष व पुर्व झोन व डिस्ट्रिक्ट केबीनेट ज्वाईंट सेक्रेटरी का भव्य स्वागत
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - लायन्स क्लब जावरा के पुर्वाध्यक्ष व पुर्व झोन व डिस्ट्रिक्ट केबीनेट ज्वाईंट सेक्रेटरी लायन सुजानमल कोचट्टा का आज निम्बाहेडा राज. लायन्स क्लब की विशेष सभा मे भव्य स्वागत अभिन्दन कऱते हुए क्लब अध्यक्ष ला. अशोक जैन ने कहा कि जावरा के वरिष्ठ ला. कोचट्टा की मानव सेवा की गतिविधियों से हम अभिभुत है अपने 45 वर्षों के सेवाकाल मे यु तो अनेक सेवाकार्य किये है किन्तु वर्ष 2001, 2 के अपने अध्यक्ष व सचिव कार्यकाल मे लगभग 2 करोड की लागत से निर्मित लायन्स नैत्र चिकित्सालय के निर्माण मे अपनी महत्ती भूमिका निभाई तथा आज फेको मशीन अन्य आधुनिक नैत्र आप्रेशन मशीनों के साथ आधुनिकत्तम आओ. टी. मे प्रतिवर्ष चार हजार मोतियाबिन्द आप्रेशन होते है जिनमें तीन हजार आप्रेशन गरीब एवं असहाय लोगो के निःशुल्क आप्रेशन होते है। ऐसे वरिष्ठ सेवाभावी ला. कोचट्टा का अभिनंदन करते हुए निम्बाहेड़ा लायन्स क्लब अपने आपको गोरान्वित महसूस कर रहा है।
अपने स्वागत के जवाब मे लायन कोचट्टा ने कहा कि यह मेरा स्वागत नही बल्कि मानवसेवा के कार्यो को और तेजी से आगे बढाने की प्रेरणा है ताकी प्रत्येक लायन सदस्य को इससे प्रेरणा मिले। आपने निम्बाहेड़ा लायन्स क्लब के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपका लायन्स क्लब भी बहुत पुराना क्लब है आपको किसी एक स्थायी प्रोजेक्ट को हाथ मे लेना चाहिए ताकि जावरा की तरह लायन्स इनटरनेशनल मे आपकी पहचान बने चुकी आपके क्लब मे सेवाभावी डाक्टर भी बहुत है और आज डाक्टर्स डे पर हमनें इनका सम्मान भी किया है तो आज हम मधुमेह डायबिटीज प्रोजेक्ट को हाथ मे ले क्योंकि आज सबसे ज्यादा मरीज डायबिटीज के है ।पुरे क्षेत्र का सर्वे कर डायबिटीज के रोगियो की सैवा करने का निर्णय ले।
सभा का संचालन ला.दिलीप पावेचा ने किया सभा मे बडी संख्या मे लायन सदस्य गणमान्य नागरिक व रीजन चेयरमैन उपस्थित थे सभा का प्रभावी संचालन ला. दिलीप पावेचा ने किया व आभार माना।