नगर पालिका की सफाई अभियान की जल वर्षा होने पर खुली पोल
गली मोहल्लों में मुख्य बाजारों में भरा वर्षा का गंदा पानी निकालने के लिए नही कोई इंतजाम
भिंड (मधुर कटारे) - शहर नगर पालिका में बार्ड बाई बार्ड जल मग्न बने हुए है ।काफी बॉर्ड में तो आम लोगो को निकलने के लिए रास्ता भी नही बचा है लोगो को भरे हुए गंदे पानी मे घुस कर निकलना पड़ रहा है शहर के इन वार्डो की हो रही सबसे अधिक हालात खराब बार्ड क्रमांक 07 गांधी नगर बार्ड क्रमांक 39 अटेर रॉड बार्ड क्रमांक 11 बार्ड क्रमांक 10 बार्ड क्रमांक 34 जामुना रॉड शहर के बीचों बीच नाले की एरिया सवसे अधिक बन रही राहगीरों के लिए दुख दाई राज टाकीज नाले से लेकर राज होली नाले तक सीवर आरओ प्लांट के लिए खोदे गए गड्ढे बन रहे है बाहनों के लिए परेसानी का सबब ।
*जिले के मुख्यालय जिला कलेक्ट्रेट के सामने गोपाल पुरा स्टेट हाइवे पर भर रहा पानी*
यहां यह भी बताना आवश्यक है करीव 10 साल पहले बना गोपाल हाइवे स्टेट जिस पर पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया गया था लेकिन उस नाले पर अवैध अतिक्रमण ओर पानी निकासी का आधा अधूरा कार्य कर ठेकेदारों ने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया था आज उसी रॉड पर पानी का संकट सबसे अधिक बना हुआ है ।जिला कलेक्ट्रेट पुलिस अधीक्षक कार्यालय कचेरी लहार रॉड आदि स्थानों की जल निकासी आज तक नगर पालिका पूरी नही कर पाई है जब की हर वर्ष पानी निकासी के लिए दमकल लगा कर लाखो रुपये खर्च डीजल पर कर दिए जाते है ।लेकिन कोई पुख्ता इंतजाम नगर पालिका या वरिष्ट अधिकारी कार्य को प्राथमिकता नही दे पाए है ।
निश्चित ही जिला प्रसासन को पानी की प्रथम वर्षा ने नगर पालिका की कार्य गुजारी को उजागर दिया है अब जिला प्रसासन क्या आम जन की समस्या का समाधान कर पाएंगे ।
0 Comments