सचिव रोजगार सहायक संयुक्त मोर्चा संगठन ने दी हड़ताल पर जाने की चेतावनी
*समस्याओं का निराकरण नही करने पर काम बंद,कलम बन्द,कार्यालय बन्द, हड़ताल की दी चेतावनी*
हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - सचिव रोजगार सहायक संयुक्त मोर्चा के तत्वधान ब्लॉक हर्रई संगठन पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक संगठन द्वारा जिला कलेक्टर के नाम जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए अपनी लंबित समस्याओं को समय रहते निराकरण करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। जिसमें चेतावनी देते हुए कहा गया है यदि समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो काम बंद,कलम बंद ,कार्यालय बंद किया जाएगा। ज्ञापन विकासखंड ग्राम पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष उत्तम साहू एवं रोजगार सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामबालक डेहरिया द्वारा जनपद पंचायत हर्रई सीईओ को अवगत कराया है कि 12.07.2021 को समस्त संगठनों द्वारा 07 दिवस में कर्मचारियों की मांगो के निराकरण करने के लिए ज्ञापन सौपे गये थें, जिसमें अनुरोध किया गया था कि सरकार पहल करके शीघ्र मांगो का निराकरण करें, अन्यथा हमें सामुहिक हडताल पर जाने के लिऐ बाध्य होना पडेगा। लेकिन आज दिनांक तक शासन द्वारा मांगो की निराकरण के लिए किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई। अतः दिनांक 19 जुलाई से 20 जुलाई 2021 तक सामुहिक अवकाश एवं 22 जुलाई 2021 से अनिश्चित कालीन कलम बंद हडताल पर जाने का निर्णय लिया गया। ज्ञापन सौपते समय मुख्य रूप से सचिव संगठन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।