पौधा रोपण कार्यक्रम सम्पन्न
धार - कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड धार के द्वारा दिनाक 19जुलाई 2021 को अंगीकृत ग्राम योजना अंतर्गत शासकीय विद्यालय ग्राम गुणावद जिला धार में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,कार्यक्रम में कृभको के क्षेत्रीय अधिकारी विनोद धाकड़ द्वारा पौधारोपण के महत्व , पर्यावरण संरक्षण एवं इस बारिश में अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की ,इस अवसर पर संकुल शिक्षा अधिकारी भुवन सिंह भघेल ,शा.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुणावद के प्राचार्य महोदया मंजुलिका कौशल , उषा चौहान ,चंदन सिंह ठाकुर, प्रतिभा परमार , स्कूल स्टाफ एवं आस पास के अन्य जागरूक लोग उपस्थित रहे ,कार्यक्रम में कृभको के द्वार मास्क भी वितरित किये गए।
Tags
dhar city