राज्यमंत्री की गाड़ी फसने से सांसद का काफिला रोका
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - सांसद नकुल नाथ कमलनाथ के दिल्ली जाने के लिए निकला था काफिला किंतु छिंदवाड़ा से नागपुर जाते समय ग्राम देवी बड़ौसा में काफिले के मंत्री की फंसी गाड़ी सड़क पर फंसी अनुसूचित जाति आयोग सदस्य राज्य मंत्री की गाड़ी दूसरे वाहन की सहायता से रस्सी बांधकर काफी कठिनाइयों से निकाला गया मंत्री का वाहन गुरुचरण खरे राज्यमंत्री कि थी गाड़ी लंबे समय से नहीं बनी महज सौ मीटर की सड़क देवी से बडोसा 100 मीटर सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Tags
chhindwada