कलेक्टर श्री दिनेश जैन 22 जुलाई गुरुवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से करेंगे समीक्षा
शाजापुर (मनोज हांडे) - कलेक्टर श्री दिनेश जैन 22 जुलाई गुरुवार को प्रात: 11.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक गुलाना तहसील के ग्राम बाड़ीगांव, मोमनपुर, कोहड़िया, सिमरोल शु., मुरादपुर, पथरिया तथा बागली की ग्राम पंचायतों में नागरिकों की राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण की समीक्षा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राजस्व से संबंधित प्रकरण नामांतरण, बटवारा, सीमांकन आदि अन्य राजस्व के लंबित मामलों की समीक्षा की जाएगी। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं संबंधित ग्राम पंचायत से सचिव/रोजगार सहायक (वीसी कनेक्टिवीटी हेतु) तथा राजस्व संबंधी कार्यों की समस्या से संबंधित आमजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेगे।
Tags
Shajapur