भारतीय किसान संघ तहसील इकाई का गठन का अभ्यास वर्ग का समापन
शाजापुर (मनोज हांडे) - भारतीय किसान संघ के तहसील इकाई का गठन एवं एकदिवसीय अभ्यास वर्ग सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दुपाड़ा रोड शाजापुर में आयोजित किया गया बैठक का शुभारंभ ध्वजारोहण कर भगवान बलराम एवं भारत माता की छवि पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित के साथ हुआ भगवान बलराम में भारत माता की जय घोष से पंडाल गुंजायमान हो उठा वर्ग में 5 सत्र का कार्यक्रम रखा गया जिसमें कार्यकर्ता द्वारा संगठन की रीति नीति संगठन के बारे में चर्चा की गई रमेश चंद जी दांगी संगठन की शक्ति से अवगत कराया।
उन्हें कहा कि हर किसान जागृत हो और अपना नेतृत्व खुद कर सके ऐसी योग्यता का निर्माण करें
उसके पश्चात तहसील अध्यक्ष द्वारा पिछले 3 वर्ष के कार्यकाल में किसान हित में किए गए कार्यों का वाचन किया गया
निर्वाचन की प्रक्रिया खाम सिंह परमार ने कीउन्होंने पूर्व कार्यकारिणी को भंग कर जिला एवं ग्राम पदाधिकारी वह 80 ग्राम समिति से आए हुए अध्यक्ष मंत्री की सहमति से नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें सर्वसम्मति से सत्यनारायण पाटीदार को तहसील अध्यक्ष बनाया गया तहससील मंत्री ज्ञान सिंह गुर्जर तहसील उपाध्यक्ष छगन पाटीदार उपाध्यक्ष गजराज सिंह राजपूत उपाध्यक्ष विक्रम सिंह गुर्जर उपाध्यक्ष सौदान सिंह
सह मंत्री मांगीलाल जी गोपीपुर सा मंत्री ज्ञान सिंह युवा वाहिनी संयोजक राजेंद्र गुर्जर
जैविक खेती प्रमुख अरुण कुमार पाटीदार मीडिया प्रभारी संतोष पाटीदार सदस्य मुकेश गोटी सदस्य छगन पाटीदार सदस्य विजय प्रकाश सदस्य कमल कराड़ा सदस्य सत्यनारायण जी पाटीदार
आदि को सदस्य बनाया गया
नई तहसील कार्यकारिणी में निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को तिलक लगाया गया एवं माला पहनाकर जिला कार्यकारिणी द्वारा स्वागत किया गया कार्यक्रम में उपस्थित प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मोहन चौधरी जिला जिला जैविक प्रमुख जुझार सिंह जी परमार मीडिया प्रभारी जिला जिला
राज बहादुर सिंह गुर्जर अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार शाजापुर तहसील प्रभारी लखन सिंह जी राजपूत जिला कोषाध्यक्ष सोहन सिंह सिसोदिया प्रांत युवा वाहिनी संयोजक रमेश चंद जी दांगी जिला मंत्री खा म सिंह परमार सा मंत्री सवाई सिंह सिसोदिया उक्त कार्यक्रम का संचालन जिला सह मंत्री राजेंद्र गुर्जर ने किया
यह जानकारी पूर्व तहसील अध्यक्ष मुकेश पाटीदार ने दी