प्रदेश कांग्रेस सचिव मुग़ल ने कर्मचारियो के लंबित महंगाई भत्ते व वार्षिक वेतन वृद्धि के भुगतान हेतु मुख्यमंत्री को लिखा पत्र | Pradesh congress sachiv mugal ne karmchariyo kile lambit mahangai bhatte va varshik vetan vraddhi ke bhugtan hetu

प्रदेश कांग्रेस सचिव मुग़ल ने कर्मचारियो के लंबित महंगाई भत्ते व वार्षिक वेतन वृद्धि के भुगतान हेतु मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

प्रदेश कांग्रेस सचिव मुग़ल ने कर्मचारियो के लंबित महंगाई भत्ते व वार्षिक वेतन वृद्धि के भुगतान हेतु मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - मप्र कांग्रेस कमेटी के सचिव जहिर मुगल ने अधिकारी-कर्मचारियो के लंबित महंगाई भत्ते व वार्षिक वेतन वृद्धि के भुगतान हेतु मुख्यमंत्री को लिखकर मांग की है की शासकीय कर्मचारियों के लंबित महंगाई भत्ते व वार्षिक वेतन वृद्धि का भुगतान शीघ्र किया जावे | श्री मुग़ल ने लिखें पत्र मे बताया की मप्र में लगभग 10 लाख अधिकारी-कर्मचारी के महंगाई भत्ता वार्षिक वेतन वृद्धि के भुगतान को गत वर्ष कोरोना महामारी के चलते रोक दिया गया था, जो अभी तक लंबित है।

कोरोना काल में हर वर्ग आर्थिक तंगी से जुड़ा है, इससे शासकीय कर्मचारी अछूते नहीं रहे हैं इन्हीं कर्मचारियों ने कोरोना से संघर्ष में दिन रात काम कर अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया था  | क्योंकि अब परिस्थितियां धीरे-धीरे सामान्य होती जा रही है तो प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठन लगातार उक्त लंबित राशि के भुगतान की मांग कर रहे हैं। अतः निवेदन है कि प्रदेश में कार्यरत शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के लंबित महंगाई भत्ते वह वार्षिक वेतन वृद्धि की राशि का भुगतान शीघ्र किए जाने के लिए निर्देशित किया जाए |

Post a Comment

Previous Post Next Post