कोरोना संक्रमण मृत्यु के 10 माह बीत जाने के बाद भी नियुक्ति नहीं | Corona sankraman mrityu ke 10 mah bit jane ke baad bhi niyukti nhi

कोरोना संक्रमण मृत्यु के 10 माह बीत जाने के बाद भी नियुक्ति नहीं

अकेली विधवा पत्नी भटक रही दर-दर

कोरोना संक्रमण मृत्यु के 10 माह बीत जाने के बाद भी नियुक्ति नहीं

टांडा/धार (यश राठौड़) - जिन  शासकीय अधिकारी कर्मचारियों को कोविड-19 मृत्यु होने के बाद भी उनके परिजनों को मध्यप्रदेश शासन विगत 10 माह बीत जाने के बाद भी कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति देने में असफल रहा किंतु कोविड वर्ष 21-में  हुई मृत्यु के कर्मचारियों को नियुक्ति  दी जा रही है यह वाक्या धार जिले के प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय जाली संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टांडा विकासखंड बाग जिला धार में सेवारत शिक्षक स्वर्गीय प्रियेशकुमार सोनी की मृत्यु 19 मई 2020 को हो गई थी प्रार्थी की धर्मपत्नी द्वारा अनुकंपा नियुक्ति संबंधी समस्त दस्तावेजों की पूर्ति कर मय आवेदन के साथ श्रीमान सहायक आयुक्त महोदय आदिवासी विकास धार मध्य प्रदेश को दिनांक 9 11 2020 को प्राथीया की धर्मपत्नी श्रीमती वंदना प्रियेश सोनी प्रस्तुत कर चुकी है कोविड-19 संक्रमण 2020 की हृदय विदारक घटना परिवार पर काल बनकर आई जिसमें मृतक की माता मृतक का भाई एवं स्वयं खुद इसका शिकार हुए मृतक अपने पीछे अपनी धर्म पत्नी के अलावा एकमात्र 2 वर्ष की पुत्री को छोड़कर सदा के लिए इस दुनिया को छोड़कर चले गए परिवार में मृतक के वृद्ध पिता के अलावा कोई सहारा नहीं रहा मृतक के पिता वृद्धावस्था होने के कारण परिवार की संपूर्ण जिम्मेदारी मृतक की विधवा धर्मपत्नी के ऊपर आ चुकी है इतने भयावह  हृदय विदारक घटना होने के बाद भी शासन प्रशासन के नाक पर जू नहीं रेगी एवं मृतक की धर्मपत्नी को अनुकंपा नियुक्ति देने में असफल रही मृतक की धर्मपत्नी अपनी 2 वर्ष की बेटी के साथ दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूत हो रही है मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री द्वारा कोविड प्रभावितो के लिए बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं।



Post a Comment

0 Comments