76 वर्षीय महिला ने लगवाया कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा डोज
आगर मालवा (अंकित दुबे) - ग्राम पंचायत पालडा निवासी 76 वर्षीय महिला श्री मती लीला बाई तिवारी पति स्वर्गीय मोहन लाल जी तिवारी ने पंचायत भवन वैक्सीन सेंटर पहुच कर अपनी बारी का इंतजार कर डॉक्टर श्री मती रेखा गुजराती से कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया 76 वर्षीय लीला बाई ने महिलाओं को बताया कि मेने दूसरा डोज भी लगवा लिया है और आप भी लगवाये वैक्सीन सेंटर पर डॉक्टर इरशान खान सहायक सचिव ईश्वर दायमा कमल तिवारी गोविन्द यादव पटेल शिव यादव आदि वहीं उपस्थित थे।
0 Comments