नवोदय क्रांति परिवार मध्यप्रदेश में की गई नई नियुक्तियां
मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर में सरकारी शिक्षा की बेहतरी की दिशा में काम कर रहे शिक्षकों के सबसे बड़े संगठन नवोदय क्रांति परिवार मध्यप्रदेश की शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राम शर्मा परिंदा ने राष्ट्रीय संस्थापक संदीप ढिल्लो जी की सहमति से और नेशनल मोटीवेटर रघुवीर सोलंकी व गोपाल कौशल की अनुशंसा पर डॉ रजनी पांडेय इंदौर,श्री मुकेश मेहता धार,श्री प्रमोद गुप्ता शाजापुर,श्री भारत सिंह वाघ पानसेमल को स्टेट मोटीवेटर नियुक्त किया तथा इसी तरह श्री तेजालाल पंवार धार जिला मोटीवेटर ,श्रीमती बृजबाला गुप्ता इंदौर जिला मोटीवेटर,श्रीमती प्रीति उपाध्याय शाजापुर जिला मोटीवेटर नियुक्त किए गए । आभार बड़वानी जिला मोटीवेटर मन्नालाल सोलंकी ने जताया । सरस्वती वंदना अचला शर्मा इंदौर ने प्रस्तुत की । संचालन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राम शर्मा परिंदा ने किया । बैठक में हंसा पाटीदार, रामगोपाल निर्मलकर, गणेश सोनी,रश्मि शुक्ला,भीम सिंह दसौंधी, मुकेश परमार, पूजा गोले, रामगोपाल निर्मलकर,चंदा साहू, अनीता शर्मा, सपना मालवीय, चंद्रशेखर गुर्जर, दिलीप सिंह चावड़ा,उषा सोनी, सुभाष शर्मा, अनिल पागनीस,इंदु सूर्यवंशी, तुलसी चौहान, धर्मेंद्र वास्कले, भावना गुप्ता, डॉ. जगदीश चौहान, भीम सिंह दसौंधी, कैलाश परमार, भूपेंद्र उपाध्याय,रश्मि ताम्रकार, सुनीता पटेल, मनोहर सोनवाने, विनोद सोनगीर आदि उपस्थित थे ।