भाजपा के राज मे बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं - शंकर बामनिया
युवक कांग्रेस ने नेमावर बलात्कार और हत्याकांड के विरोध में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - विगत दिनों मप्र के नेमावर मे आदिवासी समाज की नाबालिक लड़कियो के साथ हुई बलात्कार और उनकी और परिजनों की जघन्य हत्या के विरोध मे मप्र युवक कांग्रेस के आह्वान पर जिला युवक कांग्रेस ने शुक्रवार देर रात को स्थानीय बस स्टेण्ड पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गाँधी प्रतिमा स्मारक पर केंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गईं | इस दौरान युवाओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की |
*भाजपा के राज मे बहन बेटियां सुरक्षित नहीं*
युवक कांग्रेस नेताओं ने मृतको को श्रद्धांजलि देते हुवे मप्र सरकार पर जमकर निशाना साधा | इस दौरान युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर बामनिया ने कहा की भाजपा के राज मे इन दिनों बहन बेटियां अब सुरक्षित नहीं रह गईं है, प्रदेश मे बलात्कार की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है | इस पर भाजपा सरकार कोई अंकुश नहीं लगा पा रही है | जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर एवं
शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष तरुण मंडलोई
ने कहा की नेमावर मे हुई बलात्कार और हत्याकांड की घटना ने सबको शर्मसार कर दिया है, भाजपा के शासन मे अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है | जिससे आमजनों मे दहशत का माहौल निर्मित होता जा रहा है | नेताओं ने प्रदेश सरकार से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर उनको को फांसी देने और घटना की सीबीआई जांच की मांग की है।
इस अवसर पर युवक कांग्रेस विधानसभा कमलेश भिंडे, युवक कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष संजय रावत, महेश बामनिया, सुगना चौहान, रंजीत पचाया, निर्भयसिंह पचाया, मलखान बामनिया, सुनील मावड़ा, राहुल मोहनिया, प्रकाश चौहान, दिलीप भिंडे, संदीप डावर, अजय किरण, मुकेश चौहान, कृष्णा भिंडे, मुकेश, अंकुश,आकाश, प्रकाश, रवि आदी युवा साथी उपस्थित थे