मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान विवाह समारोह में शामिल होने बालाघाट पहुंचे
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बालाघाट पहुंचे वैभव पवार के विवाह कार्यक्रम में हुए शामिल
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज 06 जुलाई को एक विवाह समारोह में शामिल होने में अल्प प्रवास पर बालाघाट पहुंचे। पुलिस बालाघाट के हेलिपेड पर मुख्यमंत्री श्री चौहान का आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के बालाघाट पहुंचने पर मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर कावरे, पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन, ने उनका स्वागत किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बालाघाट पहुंचे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री वैभव पवार को विवाहिक जीवन में प्रवेश करने के लिए बधाई दी और नवविवाहित जोड़े को सुखी एवं लंबे वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनायें दी। इस विवाह समारोह में वर-वधु को आर्शिवाद प्रदान किया