दूध में मिलावट करने वालों के हौसले बुलंद | Doodh main milawat karne walo ke hosle buland

दूध में मिलावट करने वालों के हौसले बुलंद

दूध में मिलावट करने वालों के हौसले बुलंद

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन जहां एक तरफ कोरोना से सी महामारी से जूझ रहा है वही दूसरी ओर दूध का व्यापार करने वाला व्यापारी समाज का दुश्मन बन बैठा है और बीमारी फैलाने का कारण बने हुए हैं या व्यापारी अपने फायदे के लिए दूध के अंदर मिलावटी करता है और उससे मोटी रकम उगाता है इस पर उज्जैन में बैठे खाद्य विभाग अधिकारी मोहन मारू जी अपनी आंखें मूंदे बैठे हुए हैं जिले में कई ऐसी खाने की चीजें हैं जिसमें ऐसे समाज के दुश्मन मिलावट कर कर पैसा कमा रहे हैं इन्हें अपने इंसान होने का भी मतलब मालूम नहीं है सूत्रों से मिली जानकारी से लगता है कि यहां तो 5 लीटर दूध के अंदर डेढ़ लीटर पानी डाल उसे अच्छे दामों में बेचते हैं कुछ वर्षों पहले या व्यापारी मिलावटी करते हुए पकड़ा गया था उस पर सख्त कार्रवाई की गई थी पर अब तो यह लगता है कि इस पर किसी बड़े अधिकारी भी शामिल हैं क्योंकि सैंया जी कोतवाल तो डर किस बात का।

Post a Comment

Previous Post Next Post