मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अधिकारी और कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वधान में अनिश्चितकालीन हड़ताल
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - विगत 10 दिनों पूर्व से मध्य प्रदेश की समस्त अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था एवं प्रशासन को चेतावनी दे दिया गया था कि हमारी विभिन्न मांगों को वह पूर्ण नहीं करेंगे तो हम 22 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने विवश होना पड़ेगा किंतु हमारे संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग मंत्री के साथ विभिन्न मांगों को लेकर बैठक में संतोषजनक जवाब ना मिलने से हम सब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं और जब तक हमारी मांगे पूर्ण नहीं होती हम समस्त संगठनों के साथ मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अधिकारी और कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में जिला पंचायत बालाघाट के सामने धरने पर बैठे रहेंगे।
0 Comments