प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने किया महाराजा रतनसिंह एवं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - प्रदेश के स्थानीय निकाय एवं विकास राज्य मंत्री तथा रतलाम जिला प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस.भदौरिया ने गुरुवार प्रातः सर्किट हाउस पर आम नागरिकों, गणमान्यजनों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान प्रभारी मंत्री का उपस्थितजनों द्वारा स्वागत किया गया।
प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया नगर निगम चौराहा स्थित महाराजा श्री रतनसिंह प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने दीनदयाल नगर स्थित उद्यान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, रतलाम शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप, विधायक रतलाम ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना, श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा, श्रीमती संगीता चारेल सहित गणमान्यजन उपस्थित थे।
Tags
ratlam