मीडिया कर्मियों को दी बदाम, कहा नगर के जवाब दारो को अक्ल नहीं है, उन्हें जा कर यह बादाम खिला दो | Media karmiyo ko di badam kaha nagar ke jawabdaro ko akal nhi

मीडिया कर्मियों को दी बदाम, कहा नगर के जवाब दारो को अक्ल नहीं है, उन्हें जा कर यह बादाम खिला दो

आरो पाइप लाइन बनी नगर के लिए मुसीबत विगत 2 वर्षों से लोग हो रहे परेशान

मीडिया कर्मियों को दी बदाम, कहा नगर के जवाब दारो को अक्ल नहीं है, उन्हें जा कर यह बादाम खिला दो

धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर में आरो पाइपलाइन हेतु खुदाई के बाद पर्याप्त दुरुस्ती करण नहीं करने के कारण आम जनता परेशान है जहां गर्मी के समय धूल के गुबारो  से लोग परेशान हो रहे थे वही बरसात में अब कुछ और ही रूप ले लिया जहां आरो पाइप लाइन के लिए खुदाई की गई थी ठेकेदार की लापरवाही से बरसात होते ही खुदाई करने वाली जगह पर कीचड़ ही कीचड़ फेल गया मंडी मार्ग पर स्थित सतीविहार कॉलोनी मैं अब रहवासी दुर्दशा का शिकार हो रहे वहां पर स्थिति यह है कि ना तो किसी प्रकार से कोई वाहन अंदर जा पा रहा नहीं निवासी निकल कर बाहर आ रहे क्योंकि जिस जगह पर आरोप पाइप लाइन की खुदाई हुई वहां पर बरसात हो जाने से कीचड़ ही कीचड़ हो गया वहा के निवासी लोगों ने अब नगर परिषद के खिलाफ जमकर आक्रोश है लेकिन फिर भी कोई उपाय नहीं किया जा रहा जिससे आमजन को निजात मिल सके,

मीडिया कर्मियों को दी बदाम, कहा नगर के जवाब दारो को अक्ल नहीं है, उन्हें जा कर यह बादाम खिला दो

रहवासियों ने दी चेतावनी मार्ग को बंद कर देंगे

रहवासी नेलेश पोरवाल और अन्य लोगों ने सोशल मीडिया पर चेतावनी दी और फोटो वायरल कर चेतावनी दी कि यदि उपरोक्त जगह पर सुधार कार्य नहीं हुआ तो शीघ्र ही मार्ग को बंद कर दिया जाएगा जिसकी जवाबदारी प्रशासनिक अमले की रहेगी यही नहीं नगर परिषद के जवाबदारो पर आरोप लगाते  उन्होंने बताया कि बड़े शहरों में भी खुदाई का कार्य होता है लेकिन वहां पर इस तरह की लापरवाही नहीं होती तत्काल उस जगह को दुरस्त  कार्य किया जाता है लेकिन धामनोद नगर परिषद के जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण यहां पर अभी स्थिति है कि सब्जी खरीदने के लिए भी घर की महिलाएं बाहर नहीं जा पाती घर के चबूतरे से ही ठेले पर सब्जी लेना पड़ती है

परिषद के जवाबदार लापरवाह सोशल मीडिया पर जमकर आक्रोश

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही लोगों ने परिषद के लोगों पर जमकर भड़ास निकाली यही नहीं परिषद के जवाबदारों को लापरवाह ठहराते हुए बताया कि 50000 से अधिक आबादी वाले नगर में यदि जवाबदार इस तरह से कार्य करेंगे तो आगामी दिनों में पेयजल हेतु अन्य कालोनियों में जो खुदाई कार्य होना है वह निश्चित रूप से रुक जाएगा क्योंकि आगामी दिन समय बरसात का है और यदि इसे में पाइपलाइन हेतु खुदाई कर ठेकेदार इस तरह से कीचड़ भरे मार्ग को छोड़ देता है तो निश्चित रूप से विवाद की स्थिति होना तय है 

मीडिया कर्मियों को दी बादाम कहां उन्ह लापरवाह को खिला देना 

कॉलोनी में निवासरत गंगाबाई मालू ने अपनी पीड़ा जाहिर कर बताया कि लापरवाही के चलते यह सब हुआ है समस्या का समाचार बनाने हेतु गए मीडिया कर्मियों को मालू ने बादाम हाथ में रख कर दी और कहा कि नगर की ऐसी दुर्दशा करने वालों को अक्ल नहीं है मेरी तरफ से यह बादाम ले जाकर उन्हें खिला देना ताकि उन्हें अच्छे से अकल आ जाऐ,

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News