मनावर पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों पर कसा शिकंजा, मिली बड़ी सफलता | Manawar police ne awaidh hathiyar taskaro pr kasa shikanja

मनावर पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों पर कसा शिकंजा, मिली बड़ी सफलता

मनावर पुलिस को अवैध हथियार तस्करों पर कसा शिकंजा, मिली बड़ी सफलता

मनावर (पवन प्रजापत) - थाना मनावर पुलिस ने अवैध हथियार तस्करो पर कसा ‍शिकंजा मिली बडी सफलता

आरोपी के कब्जे से 08 नग देशी कट्टे 02 देशी पिस्टल तथा 02 नग जिन्दा कारतुस बरामद किया गया

नाम आरोपी -1- प्रदीप पिता रामेश्वर कोली उम्र 24 साल नि.कोलीपुरा

2- राहुल पिता किशोर सिकलीकर नि. बाकानेर

मनावर पुलिस को अवैध हथियार तस्करों पर कसा शिकंजा, मिली बड़ी सफलता

थाना मनावर क्षेत्र से लगातार अवैध हथियार कि तस्करी कि सुचना पर धार पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आदित्य प्रताप सिह, तथा अति.पुलिस अधीक्षक महोदय देवेन्द्र पाटीदार व एसडीओपी मनावर श्री धीरज बब्बर व थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीय के निर्देशन मे अवैध हथियार तस्करो के ऊपर मुखबीर मामुर कर सतत निगरानी रखी जा रही थी। दिनांक 04/07/2021 को चौकी बाकानेर पर चौकी प्रभारी उनि. नारायण रावल को मुखबीर सुचना मिली कि ग्राम बाकानेर एचपी पेट्रोल पम्प के पास से पैदल एक व्यक्ति कोलीपुरा कि ओर जा रहा है। सुचना पर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नारायण रावल के द्वारा चौकी बाकानेर के पुलिस स्टाफ कि सहायता से एचपी पेट्रोल पम्प के पास जाकर घेराबंदी कि गई तथा एक व्यक्ति को रोका उसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम– प्रदीप पिता रामेश्वर कोली उम्र 24 साल नि.कोलीपुरा का होना बताया। आरोपी प्रदीप को चैक करते उसके कब्जे से, कब्जे से 08 नग देशी कट्टे 02 देशी पिस्टल तथा 02 नग जिन्दा कारतुस जप्त किये तथा आरोपी प्रदीप ने आरोपी राहुल पिता किशोर सिकलीगर नि.बाकानेर से खरीदकर लाना बताया आरोपी राहुल फरार है। थाना मनावर पर आरोपीयो के विरूद्ध अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कायम किया गया है । 

        कार्यवाही मे मुख्य रूप से थाना मनावर के निरीक्षक ब्रजेशकुमार मालवीय, उनि नारायण रावल चौकी प्रभारी बाकानेर तथा उनके सहयोग मे आर.1068 सुनिल पंवार, आर.979 अजय शर्मा, आर.1019 जितेन्द्र जामकर, सै.40 शिवराम जाट एवं महिला आरक्षक 1055 फुलवंती परदेशी का कार्य सराहनीय रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post