एटीएम से पैसे निकाल रही युवती से लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन दिनदहाड़े एटीएम से पैसे निकाल रही युवती से चाकू की नोक पर लूट करने पहुंचा युवक। बहादुर युवती ने आरोपी को कोहनी मार कर गिराया। बहन ने 100 नंबर डायल कर आरोपी को कराया गिरफ्तार।
एटीएम से पैसे निकाल रही युवती से लूट करने वाले आरोपी को माधवनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला यह है कि उज्जैन के दशहरा मैदान एटीएम से युवती पैसे निकाल रही थी। इसी दौरान आरोपी आया और पीछे से युवती को पड़कर एटीएम से निकाले हुए पैसे छीनने लगा। युवती ने आरोपी की पकड़ से छूटने के लिए उसके पेट पर कोहनी से वार किए, युवती के वार आरोपी जमीन पर गिर गया। इस बीच युवती की बहन ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भी तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर माधवनगर थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Tags
ujjen