कृषि मंत्री पटेल ने पत्रकारों से दुधी तिराहे पर की चर्चा
कृषि मंत्री पटेल ने कहा-प्रयास कर रहे हैं कि किसानों का भुगतान जल्द हो
धामनोद (मुकेश सोडानी) - खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री व म.प्र. के कृषि मंत्री कमल पटेल के इंदौर से खरगोन की ओर जाने पर पत्रकार संघ के सदस्यों ने दुधी फोरलेन तिराहे पर मुलाकात की । इस दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जगदीश मूंदड़ा भी मौजूद थे । कमल पटेल का काफिला जैसे ही दुधी तिराहे पर रुका । वहां पर पत्रकार संघ अध्यक्ष मुकेश सोडानी, विकास पटेल, गोलू सोलंकी, किशनलाल जांगीड आदि पत्रकार संघ के सदस्यों ने कृषि मंत्री से विगत दिवस क्षेत्र में हुई किसानों के भुगतान के मामले में सवाल-जवाब किए । जिस पर कृषि मंत्री ने बताया कि किसानों के भुगतान को लेकर प्रशासन प्रयासरत है । हालांकि मामला मंडी के बाहर होना भी बताया । लेकिन फिर भी कहा कि किसान भोले भाले होते हैं हर हाल में उनकी रकम वापस मिले इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुंदड़ा को देखते ही रुक गए
दुधी तिराहे पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जगदीश मूंदड़ा उनकी अगुवाई के लिए अकेले खड़े थे । जैसे ही काफिला आगे बढ़ा कृषि मंत्री की नजर मुदडा पर पड़ी, वह खुद रुक गए । बाद मूंदड़ा ने उन्हें धार्मिक पुस्तकें भेंट कि व साफा पहनाकर स्वागत किया ।
हमारी सरकार किसान हित में कार्य करती है
मंत्री पटेल ने बताया कि भाजपा सरकार किसानों के हित की सरकार है । हमारा सदैव प्रयास रहता है कि किसानों के हित में कार्य किया जाए । अपनी उपलब्धियां बताते हुए उन्होंने अनाज के दाम एवं अन्य सब चीजों के बारे में भी बताया । और कहा कि आगामी दिनों में किसानों के लिए सरकार योजनाएं क्रियान्वित करने पर विचार विमर्श कर रही है । जल्द ही सभी किसानों को और लाभ मिले इसके लिए ही हमारी सरकार कार्य कर रही है । किसान अन्नदाता है हर हाल में किसानों के साथ अन्याय ना हो इसके लिए प्रयासरत कर रहे है ।