मध्यप्रदेश पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष नितेश अलावा के निलंबन से नाराज पटवारी संघ ने सौपा ज्ञापन | MP patwari sangh ke jiladhyaksh nitesh alawa ke nilamban se naraj patwari sangh ne sopa gyapan

मध्यप्रदेश पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष नितेश अलावा के निलंबन से नाराज पटवारी संघ ने सौपा ज्ञापन

कहा 24 घंटे में पुनः बहाली नही हुई तो बस्ता रखकर कलमबन्द हड़ताल व चरणबद्ध तरीके से करेंगे आंदोलन

मध्यप्रदेश पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष नितेश अलावा के निलंबन से नाराज पटवारी संघ ने सौपा ज्ञापन

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - अनुविभागीय अधिकारी जोबट द्वारा पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष एव जोबट तहसील के प.ह.न.62 , बड़ी खट्टाली में पदस्थ पटवारी श्री नितेश अलावा को  नेमावर जिला देवास, मानपुर जिला इंदौर व कसरावद जिला खरगोन के आदिवासी सम्मेलन में  असंसदीय भाषा के साथ लोगो को भड़काने के का आरोप लगाते हुए है निलंबित कर दिया।

मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला अलीराजपुर ने नितेश अलावा पर की गई इस कार्यवाही पर कड़ा एतराज जताया है| उन्होंने स्पष्ट किया कि वे पटवारी नितेश अलावा के साथ है।

संघ ने अपने ज्ञापन में कहा कि नितेश अलावा मध्यप्रदेश पटवारी संघ , जिला अलीराजपुर के अध्यक्ष है व अपने शासकीय कार्य को ईमानदारी व लगन के कर रहे है, उन्हें शासकीय कार्य व कोविड 19 महामारी के समय आदिवासी समाज को जागरूक करने, अपनी ड्यूटी की ईमानदारी से करने के कारण कई शासकीय संस्थाओं व संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया है। ऐसे ईमानदार शासकीय सेवक व संघ के जिलाध्यक्ष को बिना कारण बताओ सूचना पत्र के प्रतिउत्तर जाने बिना एकतरफा कार्यवाही की गई, जिसे पटवारी संघ ने अनुचित माना है। पटवारी नितेश अलावा के विरूद्ध की गई कार्यवाही के खिलाफ मध्यप्रदेश पटवारी संघ, जिला अलीराजपुर के समस्त पटवारियों  ने  अलीराजपुर तहसील के तहसीलदार के. एल. तिलवारी के माध्यम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है एव ज्ञापन अवगत कराया है कि पटवारी श्री नितेश अलावा के खिलाफ की गई कार्यवाही के कारण समस्त पटवारियों में भारी रोष व्याप्त है, श्री अलावा को 24 घंटे के अंदर बहाल किया जावे अन्यथा मध्यप्रदेश पटवारी संघ, जिला अलीराजपुर  द्वारा बस्ता रखकर, कलमबंद हड़ताल व चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जावेगा। इस अवसर पर तहसील अलीराजपुर, तहसील जोबट, तहसील चंद्रशेखर आजाद नगर, तहसील सोंडवा व तहसील कट्ठीवाड़ा के समस्त पटवारी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post