कई ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ मंत्री जी का भ्रमण
भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत जनौरा मैं सरपंच जितेंद्र पांडे द्वारा माननीय अरविंद सिंह भदोरिया जी का चांदी के मुकुट से भव्य स्वागत किया गया माननीय अरविंद सिंह भदोरिया जी ने कार्यक्रम के शुभारंभ होने से पहले कन्याओ कापूजन किया, भूमि पूजन, लोकार्पण, वैक्सीनेशन जागरूक अभियान लोगों को वैक्सीनेशन के लिए समझाया भी, लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में आश्वासन भी दिया मंत्री जी ने गांव के नागरिकों से अपील भी की हर नागरिक वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच कर वैक्सीन अवश्य लगवाएं जिस से आने वाली कोरोना महामारी पर अंकुश लगा सकें ग्राम पंचायत जनौरा में भारतीय जनता पार्टी के नारे भी लगाए गए माननीय मंत्री जी ने मंच के माध्यम से जनता से संवाद किया और आने वाली कुछ ही दिनों में अटेर को नई सौगात देने का भरोसा भी दिलाया ग्राम पंचायत के सरपंच जितेंद्र पांडे, दीपक भटेले, धर्मेंद्र पांडे, भूलेश्वर पांडे, बबलू भारद्वाज अन्य लोग शामिल हुए समस्त ग्रामवासी,
*फूप थाना प्रभारी अनीता गुर्जर*,अपनी पुलिस बल के साथ मंत्री जी की व्यवस्था में मौजूद रही