99 % वेक्सिनेशन का लक्ष्य पूर्ण कर पेवची पंचायत ने कायम की मिसाल | 99 percentage vaccination ka laksh purn kr pevchi panchayat ne kayam ki misal

99 % वेक्सिनेशन का लक्ष्य पूर्ण कर पेवची पंचायत ने कायम की मिसाल

99 % वेक्सिनेशन का लक्ष्य पूर्ण कर पेवची पंचायत ने कायम की मिसाल

शाजापुर -  शाजापुर जिले में 326 ग्राम पंचायत में से नो पंचायतो में  हंड्रेड परसेंट वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूर्ण किया है  ग्राम पंचायत पेवची सरपंच जसमत सिंह राजपूत द्वारा बताया गया कि उनकी पंचायत के अंतर्गत   1515 व्यक्ति वेक्सीन लगाने के लिए मार्क किये गए थे जिसमें 144 लोग बाहर हे एवं 40 के लगभग गर्भवती   माता बहने है इसके अलावा  कुछ लोग बीमारी से ग्रस्त हैं जिनको टीके नहीं लग पाए सरपंच द्वारा  सभी को धन्यवाद दिया गया उन्होंने कहा  प्रधानमंत्री  को जिन्होंने भारत में वैक्सीन निर्मित करवाई और सबको वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होंने  मुख्यमंत्री  को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने मध्यप्रदेश में वैक्सीन महा अभियान चलाया मैं साथ ही उन्होंने  मंत्री  इंदर सिंह परमार के भी कार्यो की सराहना करते हुए जनता की सेवा के लिए तत्पर रहने के लिए आभार माना। उन्होंने बताया इसके साथ है क्षेत्र के कलेक्टर दिनेश जैन तथा जिला पंचायत सीईओ , एसडीएम एवं  तहसीलदार सहित समस्त टीम की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने  वैक्सीन केम्प में आकर उचित दिशा निर्देश देकर कार्यक्रम में अपनी भागीदारी प्रस्तुत की एवं जनता को प्रेरित भी किया कि वे इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग ले साथ ही उन्होंने कैम्प में आये सभी ग्राम वासियो का आभार माना जिन्होंने जागरूक होकर देश एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कदम बढ़ाते हुए वैक्सीन लगावइ एवं कोरोना महामारी को हराने में अपने जज्बे को दिखाया । उन्होंने स्वास्थ्य विभाग एवं ग्राम पंचायत सचिव एवं सहायक सचिव के भी कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी ने मिलकर एक टीम की तरह कार्य किया एवं इस मिशन में 100 प्रतिशत परिणाम हासिल कर सफलता हासिल की ।

Post a Comment

0 Comments