श्रीपाल जैन एवं श्री चावला मनोनीत
जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - उपभोक्ता समस्या जनकल्याण समिति के प्रदेश सचिव किशोर मेहता ने बताया की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में समिति का विस्तार किया जा रहा है।
इसी कड़ी में समिति के प्रदेश अध्यक्ष युसूफ अली बोहरा की अनुमति एवं प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सैनी की सहमति से श्रीपाल जैन (रियावन) को उपभोक्ता समस्या जनकल्याण समिति के प्रदेश प्रभारी एवं गिरीश चावला को उपभोक्ता समस्या जन कल्याण समिति जावरा का नगर प्रभारी मनोनीत किया गया है ।