जिले में हो रही निरंतर वर्षा को देखते हुए कलेक्टर दिनेश जैन ने जलभराव की स्थिति का जायजा लिया
शाजापुर (मनोज हांडे) - जिले में हो रही निरंतर वर्षा को देखते हुए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज ग्राम दुधाना में पुलिया पर हो रही जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि निरंतर वर्षा से हर साल पुलिया के उपर से पानी बहने लगता है, जिससे आसपास के ग्रामों का रास्ता बंद हो जाता है। इस पर कलेक्टर ने बेरिकेट्स लगवाने के निर्देश दिये। साथ ही कोई जनहानि न हो इसके लिए ग्राम के चोकीदार को पुलिया के रास्तें के दोनों ओर रस्सी बांधने और निगरानी करने के निर्देश दिये।
0 Comments