नगर सहित क्षैत्र भर में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व
चाँद/छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - चांद नगर सहित आस पास के प्रमुख धार्मिक स्थलों में इस वर्ष कोरोना गाइड लाइन के अंतर्गत इस वर्ष गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। कुलबेहरा तट पर स्थित षष्ठी धाम में पूर्व सरपंच राजकुमार यादव एव मंदिर से जुड़े सहयोगियों की मदद से 24 घण्टे का अखंड सीताराम संकीर्तन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसी तरह से हनुमान मंदिर थाना परिषर में भी हवन पूजन सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ एवं भंडारे का आयोजन किया गया। नगर एवं क्षैत्र के विभिन्न देवालयों में भी गुरुपूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया।
Tags
chhindwada