झिरिया में डूबने से तीनों मासूमों की मौत, परिजनों के नहीं थम रहे आंसू
अमरवाड़ा - सोमवार की दोपहर से लापता हुए तीनों नाबालिक बच्चों की खमरा रोड पर गरमेटा मंदिर के समीप की झिरिया में डूबने से मौत हो गई है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराने कॉलेज के पीछे रहने वाले कार्तिक पिता सतीश वर्मा उम्र 8 वर्ष, यस पिता जीवन साहू उम्र 8 वर्ष और श्रेयांश पिता अशोक यादव सावन सोमवार की पूजा अर्चना करने के बाद गरमेटा मंदिर शिव धाम गए हुए थे| वापसी के दौरान जब पहाड़ी से उतर रहे थे| तब अचानक तीनों बच्चों की साइकिल अनियंत्रित हो जाने के कारण झिरिया में जा गिरी| वही तीनों बच्चे झिरिया के पानी में डूब गए| देर रात उनकी साइकिल झिरिया के बाहर पड़ी मिली|
इसके पूर्व बच्चों के लापता होने पर स्थानीय प्रशासन ने पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल को घटना की सूचना दी| वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीएम दीपक वैद्य के मार्गदर्शन में तहसीलदार शंकर लाल मरावी, पटवारी राजस्व निरीक्षक की टीम अलग से बच्चों की तलाश करते रहे| वहीं पुलिस की टीम में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष डेहरिया, नगर निरीक्षक राजेंद्र सिंह सहित समस्त दलबल धार्मिक स्थलों मे जांच कर तीनों बच्चों को तलाशते हुए गरमेटा मंदिर पहुंचे| जहां उन्हें साइकिल पड़ी हुई देखी| शक होने पर झिरिया में तलाश शुरू की गई जहां पर देर रात्रि गोताखोरों एवं नगरपालिका की टीम के सहयोग से झिरिया में तलाश की गई| जहां दो बच्चों के शव निकाले गए| वही काफी कड़ी मशक्कत के बावजूद तीसरे बालक का शव भी निकाला गया| तीनों के शव रात में अमरवाड़ा के मरचुरि कक्ष में रखवाए गए हैं|
परिजनों को इसकी जानकारी मिलते ही उनके घरों में कोलाहल मच गया| इनमें से श्रेयांश पांच बहनों में इकलौता भाई था और कुछ माह पूर्व ही उसके पिता का निधन हुआ था| वही यह साहू घर का इकलौता पुत्र था उसकी एक बहन है| वहीं इस पूरे मामले में आशंका जताई जा रही है कि तीनों बालक नहाने के लिए झिरिया में उतरे होंगे|