5 वें दिन भी अपनी मांगो के सर्मथन में काम बन्द कलम बन्द हडताल जारी | 5ve din bhi apni mangi ke samrthan main kaam band kalam band hadtal jari

5 वें दिन भी अपने मांगो के सर्मथन में काम बन्द कलम बन्द हडताल जारी

5 वें दिन भी अपने मांगो के सर्मथन में काम बन्द कलम बन्द हडताल जारी

तिरला/धार (बगदीराम चौहान) - पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेष के आहवान पर आज दिनांक 27/07/2021 को 5 वें दिन भी अपने मांगो के सर्मथन में काम बन्द कलम बन्द हडताल जारी रही।विकास खण्ड तिरला के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी धरना स्थल पर अपस्थित रहें।

5 वें दिन भी अपने मांगो के सर्मथन में काम बन्द कलम बन्द हडताल जारी

उक्त अनिष्चितकालिन हडताल पुरे प्रदेष के समस्त जिलो में की जा रही है। इस हडताल में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत आने वाले 18 विभाग इसमें शामिल हो रहे है।

आन्दोलन के इस क्रम में आज दिनांक को जनपद अध्यक्ष महोदय को ज्ञापन सोपा जवेगा इसी कडी में दिनांक 28/07/2021 को जिला मुख्यालय धार पर आन्दोलनरत समस्त कर्मचारियो द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया जावेगा इसी कडी में दिनांक 31/07/2021 को जनपद मुख्यालयो पर कर्मचारियो द्वारा अर्द्धनग्न प्रदर्षन किया जावेगा इन प्रदर्षनो के बावजुद यही कुभंकरणीय निंद मे सौ रही सरकार की निंद नही खुली तो यह प्रदर्षन मांगो के पुर्ण नही होने तक निरंतर जारी रहेगा।

उक्त आन्दोलन में कर्मचारीयो द्वारा कोविड नियमो का पालन करते हुए प्रदर्षन किया जा रहा है।

आंदोलन में समस्त 18 विभाग के कर्मचारी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post