जयस संगठन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा | Jays sangathan dvara mananiy mukhyamantri ke naam nayab tehsildar ko gyapan sopa

जयस संगठन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

जयस संगठन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील धरमपुरी के क्षेत्र धामनोद में देवास जिले के नेमावर में आदिवासी परिवार के पांच सदस्यों की हत्या व बलात्कार कर दफना  के विरुद्ध निष्पक्ष पर कार्यवाही किए जाने के बाबत में ज्ञापन दिया गया । जयस जिलाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि  जिस प्रकार निर्भया कांड के दोषियों को फांसी की सजा दी गई थी । उसी प्रकार इस घटना के दोषियों को भी फांसी की सजा दी जाए साथ ही उक्त घटना की सीबीआई जाँच कराने की मांग की गई क्योंकि उक्त घटना में पुलिस प्रशासन की भूमिका भी संगीद्द लग रही है ,साथ ही स्थानीय शासन प्रशासन भी उक्त मामले को दबा रहे है,और प्रेम प्रसंग का बताकर मामले को दबाया जा रहा है,अतः इसके लिए एक समिति गठित की जाए आदिवासी समाज के बुद्धिजीवी को लिया जाए जांच का ऑडियो वीडियो तैयार किया जाए तथा सभी तथ्यों को एकत्रित कर दोषियों को फासी की सजा दिलाई दी जाये,उक्त ज्ञापन मे जयस धार जिला अध्यक्ष ठाकुर देवराज मल्होत्रा जितेंद्र, बारिया जितेंद्र जी मकवाना धामनोद नगर अध्यक्ष गणेश ठाकुर,राजेश चौहान ,राहुल कटारे,स्याम भूरिया,पवन गिरवाल,रोहित ठाकुर ,राजा जी दहाना, विकेश बुंदेला,पवन बुंदेला आदि जयस युवा उपस्थित हुए । उक्त जानकारी जयस प्रभारी द्वारा दी गई ।

जयस संगठन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा


Post a Comment

Previous Post Next Post