जयस के अलावा को बहाल नही किया तो कांग्रेस कलेक्टर कार्यालय और मुख्यमंत्री का घेराव करेगी - महेश पटेल | Jays ke alawa ko bahal nhi kiya to congress collector karyalay or mukhyamantri ka gherao karegi

जयस के अलावा को बहाल नही किया तो कांग्रेस कलेक्टर कार्यालय और मुख्यमंत्री का घेराव करेगी - महेश पटेल

जयस के अलावा को बहाल नही किया तो कांग्रेस कलेक्टर कार्यालय और मुख्यमंत्री का घेराव करेगी - महेश पटेल

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - आदिवासी समाज के संगठन जयस के सक्रिय सदस्य नितेश अलावा पटवारी को जिला प्रशासन द्वारा गत दिवस नाजायज निलंबित कर दिया गया है | इस निर्णय का जिला कांग्रेस कमेटी घोर निंदा करती है। प्रेस वार्ता के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल ने बताया कि यदि जिला प्रशासन श्री अलावा को शीघ्र ही बहाल नही करेगी तो जिला कांग्रेस कमेटी आगामी सोमवार को कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेगी | साथ ही आगामी 23 जुलाई को मुख्यमंत्री का तगडा घेराव करेगी। पटेल ने कहा की भाजपा की सरकार में दलित, शोषित एवं पीडित आदिवासियों के हित में बोलना ओर उनकी लडाई लडना एक प्रकार से गुनाह हो गया है। यह बात आदिवासी समाज के हितेषी और जयस के सक्रिय कार्यकर्ता सदस्य जोबट क्षेत्र में पटवारी के पद पर पदस्थ नितेश अलावा के नाजायज निलंबन से चरितार्थ हो गया है। उल्लेखनीय है कि नेमावर में हुए आदिवासी समाज के पांच सदस्यों की जघन्य हत्याकांड में पीडित परिवार को उचित न्याय दिलाने के लिए श्री अलावा ने शासन-प्रशासन से मांग की थी| किन्तु समाज हित में उनकी इस मांग से बौखलाकर भाजपा सरकार के दबाव ने जिला प्रशासन द्वारा श्री अलावा को निलंबित कर दिया है। जिला प्रशासन के इस अनैतिक कृत्य ने आदिवासी समाज के पक्ष में आवाज उठाने वाले हमारे अपने लोगो का एक प्रकार से गला घोंटा है | कितनी बडी विडंबना है कि आदिवासियों के हित की बात का झुठा ढिंढोरा पिटने वाली भाजपा सरकार खुद ही आदिवासियों को जबरन परेशान कर रही है। भाजपा की इस रीति निती को हम हर्गिज बर्दाश्त नही कर सकते है। बेहतर तो यह होता कि श्री अलावा को निलंबित करने के बजाय प्रशासन को नेमावर हत्याकांड के दोषी हत्यारों को शीघ सजा दिलाने की एवं पीडित परिवार को न्याय दिलाने की कोशिश की जानी थी। उन्होंने कहा की शासन-प्रशासन की एक तरफा कार्यवाही न्यायोचित नही है|  जिला कांग्रेस कमेटी इस कार्यवाही के खिलाफ कोर्ट में भी जाएगी। क्या शासकीय कर्मचारी अपने समाज हित की बात एवं समाज के लिए अपना योगदान नही दे सकता है..? पटेल ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि जिला प्रशासन भाजपा के दबाव में इस प्रकार अनैतिक कार्यवाही करना बंद कर दे अन्यथा कांग्रेस को आंदोलन के लिए मजबूर होना पडेगा | साथ यदि शीघ ही श्री अलावा को बहाल नही किया गया तो जिला कांग्रेस कमेटी आगामी सोमवार को कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेगी और 23 जुलाई को मुख्यमंत्री के अलीराजपुर जिला आगमन पर उनका घेराव करेगी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News