हज वेलफेयर सोसायटी की पहल
इंसानियत की मिसाल पेश की धार के ब्लड मेन के नाम से पहचाने जाने वाले शहजाद स्टील ने
धार - सिंधी परिवार की महिला को किया ब्लड डोनेट, लगातार ब्लड डोनेट कर सुर्खियों में रहने वाले धार मुस्लिम समाज के ब्लड मेन के नाम से मशहूर शहजाद भाई हमेशा से ही ब्लड डोनेट करते आ रहे है आप बिना किसी भेद भाव के हर वर्ग के लोगों को ब्लड डोनेट करते रहते हो इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता है 38 वी बार ब्लड डोनेट कर एक मिसाल पेश की है । पत्रकार आजम राही के बड़े भाई शहजाद स्टील के मालिक शहजाद भाई को जैसे ही खबर लगी सय्यद रियाज अली साहब के जरिए कि धार में रहने वाली । सिंधी परिवार की महिला को ब्लड ओ नेगेटिव की सख्त आवश्यकता है तब शहजाद भाई द्वारा उस महिला को ब्लड डोनेट कर महिला के इलाज में सहायता की । शहजाद भाई के लगातार ऐसे सराहनीय कार्य को क्राईम दर्पण न्यूज दिल से सलाम करता है।
0 Comments