गुरू पूर्णिमा के अवसर पर विधायक पटेल एवं जिकां अध्यक्ष पटेल ने गुरू पूजन कर सम्मान किया | Guru purnima ke awasar pr vidhayak patel evam JC adhyaksh patel ne guru pujan

गुरू पूर्णिमा के अवसर पर विधायक पटेल एवं जिकां अध्यक्ष पटेल ने गुरू पूजन कर सम्मान किया

*पौधारोपण और रक्तदान शिविर के प्रमाण-पत्र वितरित किए* 

गुरू पूर्णिमा के अवसर पर विधायक पटेल एवं जिकां अध्यक्ष पटेल ने गुरू पूजन कर सम्मान किया

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - गुरू का महत्व भगवान से भी ऊंचा माना गया है। इसलिए देवताओं ने भी गुरू से ज्ञान प्राप्त कया है। श्रीराम ने ऋषि वशिष्ठ और विश्वामित्र से ज्ञान प्राप्त किया, श्रीकृष्ण ने के गुरू सांदीपनि थे। हनुमानजी ने सूयदेव को अपना गुरू बनाया था। गुरू पूर्णिमा पर अपने गुरू का पूजन करने का बहुत अधिक महत्व है। ये बात विधायक मुकेश पटेल और जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न मंदिरों में गुरू पूजन करने के पश्चात कही। विधायक पटेल ने शनिवार को गुरू पूर्णिमा के अवसर शहर के रामदेव मंदिर, गायत्री मंदिर, नानपुर के सांई मंदिर और प्रसिद्ध बालीपुर धाम में पूजा-अर्चना कर गुरू पूजन किया। इस दौरान उन्होने गुरूजनों का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। नानपुर सांई मंदिर प्रांगण में पौधरोपण किया और रक्तदान शिविर में प्रमाण पत्र वितिरित किए। इस दौरान मिश्रीलाल राठौड, संतोष वर्मा, ग्यारसीलाल भाटिया, श्याम राठौड सेन्डी, अनूप शर्मा, प्रदीप क्षीरसागर, देवेन्द्र वाणी, गजानन्द माली, शरद क्षीरसागर, जितेंद्र वाणी, जवाहर कोठारी, अंकित माहेश्वरी, संजय सोमानी, सहित अन्य लोग मौजूद थे। 

गुरू पूर्णिमा के अवसर पर विधायक पटेल एवं जिकां अध्यक्ष पटेल ने गुरू पूजन कर सम्मान किया

Post a Comment

Previous Post Next Post