कोरोना महामारी के दौरान अथक परिश्रम करने वाले चिकित्सकों के प्रति आभार- तहसीलदार धार्वे | Corona mahamari ke douran athak pariksham karne wale chikitsako ke prati abhar

कोरोना महामारी के दौरान अथक परिश्रम करने वाले चिकित्सकों के प्रति आभार- तहसीलदार धार्वे

विकल्प सामाजिक संस्था  द्वारा डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर्स का पुष्पमाला व श्रीफल से सम्मान किया गया

कोरोना महामारी के दौरान अथक परिश्रम करने वाले चिकित्सकों के प्रति आभार- तहसीलदार धार्वे

मनावर (पवन प्रजापत) - विकल्प सामाजिक संस्था चाइल्ड टीम द्वारा नेशनल डॉक्टर्स डे पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मनावर  पर मुख्य अतिथि तहसीलदार सीएस धारवे विशेष अतिथि बीएमओ जीएस चौहान और नगरपालिका के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर विश्वदीप मिश्रा की उपस्थिति में डॉक्टर्स का पुष्प माला पहनाकर व श्रीफल देकर सम्मान किया गया । इस अवसर पर तहसीलदार धारवे ने कहा कि डॉक्टर्स डे हमें याद दिलाता है कि डॉक्टरों की हमारी जीवन में कितनी अहम भूमिका रहती है। कोरोना महामारी के दौरान चौबीस घंटे सेवा प्रदान करने के लिए  डॉक्टर्स-डे के माध्यम से सभी डॉक्टरों तथा स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। बीएमओ चौहान ने कहा कि आपदा के इस कठिन समय सीमित संसाधनों के साथ चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने जिस प्रकार महामारी पर नियंत्रण पाया है वह अभीनंदनीय है। सामाजिक कार्यकर्ता मिश्रा ने कहा कि इस महामारी के दौरान देश चिकित्सकों के योगदान को कभी नहीं भुला पाएगा हम समस्त चिकित्सकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें नमन करते हैं। चाइल्ड लाइन परियोजना समन्वयक पंकज सूर्यवंशी ने कहा कि संस्था द्वारा चिकित्सकों का सम्मान करके हम सभी गर्व की अनुभूति महसूस कर रहे हैं। कोरोना के दौरान चिकित्सकों द्वारा किए गए कार्य अतुलनीय है।

कोरोना महामारी के दौरान अथक परिश्रम करने वाले चिकित्सकों के प्रति आभार- तहसीलदार धार्वे

कार्यक्रम में डॉ.सुनील देसाई, संजय मुवेल, डॉ.मोनिका चौहान, डॉ.अखिलेश रावत, डॉ कीर्ति बोरासी, आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिवपाल सिंह चौहान,  व चाइल्ड लाइन परियोजना समन्वयक पंकज सूर्यवंशी, टीम सदस्य धीरेन्द्र सोलंकी, शेरसिंह डावर, सेव द चिल्ड्रेन संस्था से फील्ड सुपरवाइजर महेश कोटे आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post