नेमावर हत्याकांड के आरोपी को सज़ा दिलवाने के लिए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्त्ता ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन | Nemavar hatyakand ke aropi ko saza dilwane ke liye youth congress ke kartakarta

नेमावर हत्याकांड के आरोपी को सज़ा दिलवाने के लिए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्त्ता ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

नेमावर हत्याकांड के आरोपी को सज़ा दिलवाने के लिए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्त्ता ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

टांडा/धार (यश राठौड़) - 13 मई  की रात ग्राम नेमावर में शादी की बात करने के बहाने लड़की को बुलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है जिसके मुख्य आरोपी सुरेंद्रसिंह है जिन्होंने रुपाली नाम की लड़की को रात में खेत शादी के बहाना लेकर बुलाया ओर फिर उसकी हत्या क़र दि साथ ही बारी बारी से रुपाली की. माँ, बहन, ओर भांजी, की भी हत्या क़र दि इस घनघोर कृत्य के बाद पुरे देश गुस्सा एवं शोक व्याप्त हों गया है इसी के सम्बन्ध टांडा यूथ कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओ ने मुख्यमंत्री के नाम टांडा थाने पर ज्ञापन सौपा जिसमे अपराधी को जल्द जल्द फांसी की सज़ा हों इस मोके  पर गंधवानी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष करमसिंह मेहड़ा, विधायक प्रतिनिधि सुनील राठौड़ लक्की ठाकुर सुमित माहेश्वरी उमंन गेटा दिलीप मेहड़ा मुकेश बारिया बायसिंग मंडलोई युवराज सोलंकी सियामु मंडलोई बंटू भाबर सागर पिपजाज कमलेश सिसोदिया लेवसिंह मेहड़ा उपस्थित रहे ज्ञापन का वचन विपिन जैन ने किआ जानकारी करमसिंह मेहड़ा ने दि।

Post a Comment

Previous Post Next Post