मुख्यमंत्री और कलेक्टर के नाम भारतीय किसान संघ में 3 सूत्री मांग को लेकर दिया ज्ञापन | Mukhyamantri or collector ke naam bhartiya kisan sangh main 3 sutri mang ko lekar diya gyapan

मुख्यमंत्री और कलेक्टर के नाम भारतीय किसान संघ में 3 सूत्री मांग को लेकर दिया ज्ञापन

मुख्यमंत्री और कलेक्टर के नाम भारतीय किसान संघ में 3 सूत्री मांग को लेकर दिया ज्ञापन

शाजापुर (मनोज हांडे) - आज प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर के नाम भारतीय किसान संघ में 3 सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया ज्ञापन द्वारा राजाराम कर्जरे तहसीलदार को दिया गया इसमें मुख्य रूप से मांग की गई कि ( 1 ) जिले में लगने वाली थोक फल सब्जी मंडी टंकी चौराहा शाजापुर जो विगत 1 जून से चालू की गई है यहां प्रतिदिन 10 से 12000 कट्टे आलू प्याज लहसुन बिक्री के लिए आते हैं उक्त कट्टे की तुलाई उत्तर आई हिमाल खर्च पूर्व से बैठक के माध्यम से ₹5 प्रति बोरी किसानों के बिल से काटा जाना तय हुआ था जो लॉकडाउन के पहले एवं बाद में यह राशि काटी जाती थी महोदय वर्तमान में 10 जून के बाद अड़तियो द्वारा बगैर किसी आदेश एवं मंडी समिति की बगैर सूचना के अड़तीयो द्वारा यह राशि किसानों के बिल से₹5 प्रति बोरी की जगह ₹7 प्रति बोरी काटी जा रही है जिससे किसानों को प्रति बोरी ₹2 ज्यादा हिमाली ज्यादा चुकानी पड़ रही है महोदय अदतियो द्वारा किया जाने वाले इस शोषण को प्रभाव से रोका जाए एवं तुरंत विधिवत ₹5 प्रति बोरी हिमाली काटने का आदेश जारी किया जाए (२)महोदय टंकी चौराहा स्थित थोक सब्जी मंडी में अच्छे दाम मिलने के कारण शाजापुर जिले की सीमा से लगने वाले जिले देवास उज्जैन आगर शाहजहांपुर राजगढ़ यहां तक कि झालावाड़ तक के किसान अपनी उपज बेचने आते हैं लेकिन मंडी में पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण किसान अपने वाहन बेरछा रोड और ए बी रोड के किनारे खड़े करते हैं जिससे वाहन चोरी का डर बना रहता है यहां वर्तमान में शुद्ध पीने का पानी एवं बैठने की जगह भी नहीं है वाहन बाहर खड़े करने पर स्थानीय दुकानदार किसानों को आए दिन परेशान करते हैं इससे विवाद की स्थिति बनती रहती है महोदय वर्तमान में इस को ध्यान में रखते हुए फुल खेड़ी कृषि उपज मंडी में नवीन सब्जी मंडी का निर्माण किया गया है पिछले 1 वर्ष से मंदी बनकर तैयार है शासन प्रशासन की उदासीनता के कारण मंडी का स्थानांतरण नहीं हो पा रहा है इसको लेकर भारतीय किसान संघ तीन बार ज्ञापन दे चुका है लेकिन इसका समाधान नहीं हो सका है इस गंभीर समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करें अन्यथा भारतीय किसान संघ को बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी सारी जवाबदेही शासन-प्रशासन की रहेगी

(3) शाजापुर जिला खेती में अग्रणी जिला है यहां पर दोनों सीजन में खाद की विशेष रूप से यूरिया एनपीके की आवश्यकता अधिक रहती है महोदय वर्तमान में जिले की सभी सोसाइटी ओं में खाद की भारी कमी दिखाई दे रही है किसानों को राशि जमा करने के बाद भी 1 माह तक खाद नहीं दिया जा रहा है किसानों ने ७०./.  जमीन बगैर खाद के बुवाई की है इसके बाद भी किसानों को प्रतिदिन सोसाइटी के चक्कर लगाने पढ़ रहे हैं इस बात को लेकर किसानों में शासन प्रशासन पर भारी नाराजगी देखने को मिल रही है इस समस्या को देखते हुए जिले में खाद की आपूर्ति जल्द से जल्द करवाई जाए

माननीय मुख्यमंत्री महोदय को समस्या से भारतीय किसान संघ द्वारा अवगत कराया जा रहा है समस्या को विशेष रूप से जल्द से जल्द निराकरण करके किसानों के हित में अपनी भूमिका अदा करें

अन्यथा भारतीय किसान संघ को बड़े स्तर पर प्रत्येक तहसील में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा

ज्ञापन कार्यक्रम में जिले के तहसील के कार्यकर्ता मौजूद थे प्रांत सदस्य मोहन चौधरी जिला मीडिया प्रभारी राज बहादुर सिंह गुर्जर तहसील प्रभारी लखन सिंह राजपूत जिला मंत्री खामसिंह परमार तहसील अध्यक्ष मुकेश पाटीदार तहसील उपाध्यक्ष सतनारायण जी तहसील मंत्री राजेंद्र गुर्जर तहसील उपाध्यक्ष ललित नागर दिनेश मंडलोई सदस्य ज्ञान सिंह गुर्जर सदस्य विजय पाटीदार सदस्य संतोष पाटीदार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News