ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक में सांसद नकुल नाथ के दमुआ आगमन कार्यक्रम पर हुआ मंथन
दमुआ (रफीक आलम) - ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आज शुक्रवार शांति लाॅन में सांसद नकुल नाथ एवं युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे का 20 जुलाई को दमुआ आगमन कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया गया, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जिले के आम जनमानस का सुख-दुख में साथ देकर सभी के दिलों में जगह बनाई हैं,उसी तरह सांसद नकुल नाथ बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अलग-अलग मुलाकात कराने की रूपरेखा बनाई गई, सांसद नकुल नाथ का जगह जगह स्वागत किया जाएगा,
ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में अपने-अपने विचार रखे इसमें नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष गुलबाके, उपाध्यक्ष गंगाधर बारस्कर,कांग्रेस पर्यवेक्षक हरि वर्मा, कमल मदान, छोटू पाठक,ब्लाक अध्यक्ष विनोद निरापुरे, क्षेत्रीय अध्यक्ष ,नीटू गांधी, राजू सोलंकी,युवक कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश धुर्वे, राजेन्द्र उइके, सहित सभी कांग्रेस जन उपस्थित रहे।बैठक के बाद द्वीगंत आत्माओ की शांन्ति के लिए मौन धारण किया गया।
अंत में निमावार में आदिवासियों के हत्यारो की सीबीआई से जांच कराई जाए और शीघ्र न्याय देने के लिऐ दमुआ थाने ज्ञापन सौंपा गया।