प्रतिभा को लगे पंख, केंद्रीय मंत्री सिंधिया के ट्विटर पर धामनोद की खुशी महाजन की कला को सराहा
धामनोद (मुकेश सोडानी) - केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर धार जिले के धामनोद शहर के 19 वर्षीय बिटिया खुशी महाजन ने अपनी प्रतिभा दिखाई। महाराज के ट्विटर पर खुशी के द्वारा बनाए गए चित्र को न सिर्फ सिंधिया जी ने सराहा बल्कि बनाए चित्र को रिट्वीट किया।
दरअसल केंद्रीय मंत्री सिंधिया के सोशल मीडिया प्रभारी कृष्णा राठौर 15 जुलाई की शाम को खुशी महाजन द्वारा सिंधिया जी का चित्र बनाते हुए एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया था। जिसे सिंधिया जी ने रिट्वीट किया है।
इस संबंध में खुशी के परिजन से युवा नेता राहुल राठौड़ के माध्यम से सोशल मीडिया प्रभारी कृष्णा राठौड़ ने मोबाइल पर चर्चा भी की। राठौड़ ने बालिका के किस प्रयास कि न सिर्फ प्रशंसा की बल्कि उसे प्रोत्साहन करने के लिए हर संभव मदद का भी वादा किया।
खुशी ने बताया कि
अब तक मेरे द्वारा भागवत कथाकार जया जी किशोरी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान, के अलावा कई टीवी कलाकार अदिति राव हैदरी, वरुण शर्मा फेम फुकरे, सीरीज एक्टर रंजन राज,
खेल जगत की मशहूर आर्चर खिलाड़ी दीपिका कुमारी, सहित कई बड़ी हस्तियों के चित्र बनाकर उन उन से प्रशंसा बटोर चुकी हू। हाल ही में मेरे द्वारा महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का चित्र बनाया गया , जिसका वीडियो महाराज द्वारा पर ट्विटर पर रिट्वट किया गया जो मेरे लिए हर्ष का विषय है। इस प्रयास में मेरे पिता श्याम महाजन की विशेष भूमिका रही।