बीजेपी कार्यकर्त्ताओ ने नेमावर हत्याकांड आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए दिया ज्ञापन | BJP karyakartao ne nemawar hatyakand aropi ke khilaf sakht karyawahi ke liye diya gyapan

बीजेपी कार्यकर्त्ताओ ने नेमावर हत्याकांड आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए दिया ज्ञापन

बीजेपी कार्यकर्त्ताओ ने नेमावर हत्याकांड आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए दिया ज्ञापन

टांडा/धार (यश राठौड़) - नेमावर हत्याकांड के आरोपी सुरेंद्रसिंह ने जो जंघन्य अपराध किया है वह बहुत ही निंदनीय है ग्राम टांडा  के बीजेपी साथियो ने बहन रुपाली, उनकी माँ, उनकी बहन, ओर भांजी की हत्या जैसे इस कार्य के दोषी को  फांसी देने की मांग उठाई है इसी को लेकर आज बीजेपी पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री के नाम टांडा थाने पर ज्ञापन सौपा जिसमे दोषी को जल्द से जल्द फांसी दी जाये इस मौके पर अजय माहेश्वरी, अमर सिंह सोलंकी, अंतर सिंह कन्नौज, राजेश बघेल, करमसिंह मोरी, सुन्दरसिंह चौहान, मालसिंग बघेल, जनजाति विकास मंच के एवं टांडा क्षेत्र के आस पास के सभी समाजजन मौजूद थे ज्ञापन का वाचन सुन्दरसिंह चौहान ने किया उक्त जानकारी जानकारी जनजाति विकास मंच के सचिन भवर  ने दि।

Post a Comment

Previous Post Next Post