भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट धार जिले का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
सरदारपुर (कैलाश पटेल) - आज भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट धार जिले का कार्यक्रम राजगढ़ के ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल में सम्पन्न हुआ जहा जिले के पदाधिकारियों को उनका दाइत्व दिया गया । और पत्रकारों का सम्मान किया गया । संन्दीप ठाकुर धार जिला अध्यक्ष के द्वारा धार नगर उपाध्यक्ष पद पर लोकेश जी सुरोशे धार , वरिष्ट धार जिला महामंत्री प्रेम जी वेद , धार नगर अध्यक्ष लोकेन्द्र जी पवार , धार जिला सदस्य हकीमुद्दीन हैदरी , राजगढ़ नगर अध्यक्ष सुनील जी गॉड , राजगढ़ महामंत्री महेश जी वर्मा , प्रवीण जी शर्मा राजगढ़ नगर विधि प्रभारी को दाइत्व दिया गया । और साथ ही सभी द्वारा एक सुर में मानव अधिकार के हित की रक्षा की बात कही ओर बताया नगर राजगढ़ के साथ संपूर्ण धार जिले में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट अब तीव्रता के साथ कार्य करेगा और प्रत्येक रविवार विशेष कर जन समस्या को सुना जाएगा ।