अनिश्चितकालीन हड़ताल, कर्मचारियों ने किया सुंदरकांड का पाठ, सरकार के लिए मांगी सद्बुद्धि
आगर मालवा (अंकित दुबे) - रोजगार सहायक को मनरेगा के संविदा उपयंत्री का स्थायीकरण पंचायत समन्वयक पद पर सचिव की पदोन्नति वेतन वृद्धि के साथ ही अन्य मांगों को लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जिले भर के 16 कर्मचारी संगठनों द्वारा की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही सुसनेर जनपद पंचायत के सामने स्थित पंडाल में कर्मचारियों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया पंचायत सचिव संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष नारायण सिंह सारखा एवंसहायक सचिव के अध्यक्ष बद्री लाल गोस्वामीने बताया कि सरकार की सद्बुद्धि के लिए सुंदरकांड पाठ कर कामनाएं की है पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जिले में 16 कर्मचारी संगठनों के अधिकारी कर्मचारी हड़ताल कर रहे है।
Tags
Agar malwa