खेल विभाग टेलेन्ट सर्च कार्यक्रम का आयोजन 01 से 20 अगस्त तक | Khel vibhag talent search karyakram ka ayojan 01 se 20 august tak

खेल विभाग टेलेन्ट सर्च कार्यक्रम का आयोजन 01 से 20 अगस्त तक

खेल विभाग टेलेन्ट सर्च कार्यक्रम का आयोजन 01 से 20 अगस्त तक

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - खेल विभाग द्वारा संचालित राज्य खेल अकादमियों के लिए 01 अगस्त से 20 अगस्त 2021 तक टेलेन्ट सर्च कार्यक्रम शुरु किया जा रहा हैं। संचालक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार टेलेन्ट सर्च खेल एवं युवा कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जनजाति कार्य विभाग के सहयोग से किये जाने का निर्णय लिया गया हैं। जिसमें विकासखण्ड स्तर पर खेल में रुचि रखने वाले कक्षा 07 वीं से कक्षा 12वीं तक या जो छात्र-छात्राए पढाई छोड चुके हैं या अनपढ हो सभी का पंजीयन किया जा सकेगा। टेलेन्ट सर्च में मापदण्ड निम्नानुसार हैं-मापदण्ड सभी वर्गाे के लिये समान हैं, शैक्षणिक योग्यता का कोई प्रतिबंध नही हैं। चयनित खिलाडी की आयु सीमा 12 से 18 वर्ष के बीच होना आवश्यक हैं। 31 दिसम्बर 2021 से गणना की जावेगी। विभाग द्वारा निर्धारित मापदण्डों के आधार पर टेस्ट किये जायेगें। जिसकी सूचना खण्ड प्रभारियों को पृथक से सुचित की जावेगी। आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति भी आवश्यक हैं। जिला स्तर पर खिलाडी को पंजीकृत होने के बाद उनका फिजिकल फिटनेस (बेटरी ऑॅफ टेस्ट) के माध्यम से स्क्रूटनी की जावेगी। जिला स्तर परं चिन्हित खिलाडियों को संभाग स्तरीय टेलेन्ट सर्च में सम्मिलित किया जावेगा। जहॉ उनका फिटनेस एवं स्किल टेस्ट भी किया जावेगा। चयनित खिलाडियों की सूची दिनांक 4 अगस्त 2021 को कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग, संयुक्त कलेक्टर कार्यालय में समय 11 से 5 बजे तक उपलब्ध कराना अनिवार्य है। वर्तमान में कोरोना की परिस्थितियों को दृष्टिगत दृष्टिगत रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जनजाति कार्य विभाग के राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के पदक के विजेता खिलाडियों को भी टेलेन्ट सर्च में शामिल किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post