आंगनवाड़ी केन्द्रों पर वृक्षारोपण किया गया | Anganwadi kendro pr vraksharopan kiya gaya

आंगनवाड़ी केन्द्रों पर वृक्षारोपण किया गया

आंगनवाड़ी केन्द्रों पर वृक्षारोपण किया गया

तिरला (बगदीराम चौहान) -  महिला बाल विकास विभाग परियोजना तिरला जिला धार अन्तर्गत 186 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर वृक्षारोपण किया गया। जिसमें निबु, आम, अंजीर, खीरनी ,जाम, चिकु,पपीता, सुरजना,अशोक के पौधे आंगनवाड़ी केन्द्रों में लगाये गये । पौधे की कुल संख्या 830 है ।

आंगनवाड़ी केन्द्रों पर वृक्षारोपण किया गया

    वृक्षारोपण कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी सत्यनारायण मकवाना , सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती रूपवंति डावर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं , ग्राम पंचायत तिरला की आंगनवाडी केंद्र क्रमांक 01 पर युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अमित पाटीदार, जनप्रतिनिधि संजय मुकाती एवं ग्रामवासियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं आहू सेक्टर के ग्राम खरसोडा में जनप्रतिनिधि श्री विकास शर्मा, रितुराज शर्मा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता /आंगनवाड़ी सहायिका द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इसी तरह ग्राम धोलाहनुमान की आंगनवाड़ी केन्द्र  में परियोजना अधिकारी सत्यनारायण मकवाना , सरपंच प्रेमसिंह चौहान व सेक्टर  पर्यवेक्षक श्रीमती सुलभा राठौर और कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post